उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही जी द्वारा
#गाजीपुर, #कासिमाबाद के #अलावलपुर में कृषक उत्पादन संगठन 'जागृति किसान दुग्ध एंड अनाज प्रोड्यूसर कंपनी लि0' के सेल पॉइंट सेंटर जो कि #BetterLifeFarming_ Bayer द्वारा संचालित किया जा रहा जिसमे छोटे खेतिहर किसानों को कमर्शियल खेती के प्रति ट्रेनिंग दे कर आत्म निर्भर बनाया जा रहा है। जिसका उद्घाटन कृषि मंत्री जी द्वारा किया गया। ।
उक्त कार्यक्रम में बायर बेटर लाइफ फार्मिंग के उत्तर भारत के हेड #आनन्द_प्रताप_शाही द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिले जैसे #गाजीपुर #प्रयागराज #प्रतापगढ़ #सुल्तानपुर आदि जिलों में भी इस प्रकार सेन्टर खोलने की योजना है । जिसे कृषि स्नातक या रसायन विज्ञान से स्नातक उद्दमी अपने जिलों में इस प्रकार के सेंटर खोल कर अपने क्षेत्र के किसानों को आत्म निर्भर बना सकते है।