कौशांबी
ग्राम सभा बरियांवा ब्लॉक नेवादा अंतर्गत कौशांबी में जेके सीड्स द्वारा एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कंपनी के स्थानीय अधिकारी शारदा प्रसाद मिश्रा एवम क्षेत्रीय प्रबंधक स्नेहांशु सिंह ने जेके 2082 की धान की खूबियों को बताया और किसानों को खेत पर लेजाकर दिखाया जेके 2082 धान की खास बात यह रही की मौसम खराब होने की स्थिति में जहां पर अन्य धान गिर गए वहीं पर जेके 2082 धान नहीं गिरा और एक वर्ग मीटर फसल कटाई करके किसानों को दिखाया गया कि 1 एकड़ में लगभग 40 कुंटल पैदावार मिल रही है जिसको देखकर सभी किसान बहुत खुश रहे।
क्षेत्रीय प्रबंधक स्नेहांशु सिंह ने आने वाली रवि फसल में किसानों को अधिक तेल की मात्रा एवं पैदावार वाली सरसों जेके 8532 एवं अधिक जिंक मात्रा वाला गेहूं जेके 5501 के बारे में भी किसानों को अवगत कराया। किसानों ने भविष्य में जेके 2082 धान लगाने का वादा किया और इस किसान सभा में लगभग 4 गांव के 100 से अधिक किसान एवं पांच विक्रेता बंधु भी उपस्थित रहे जिन्होंने किसानों को ज्यादा से ज्यादा 2082 धान लगाने की सलाह दी। इस अवसर पर बरियावाँ ग्राम सभा के प्रधान श्री नरेन्द्र मौर्या जी ने कम्पनी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किसानों से जे के सीड्स के उन्नतिशील बीज प्रयोग करने की अपील की। इस किसान सभा में जेके सीड्स के स्थानीय स्टाफ दीपक कुमार मौजूद रहें जिन्हो ने इस किसान सभा को सफल बनाने में पूरा सहयोग किया।