Monday, October 11, 2021

कौशांबी में जेके सीड्स का जेके 2082 हाइब्रिड धान मचाया धमाल।


 कौशांबी

ग्राम सभा बरियांवा  ब्लॉक नेवादा अंतर्गत कौशांबी में जेके सीड्स द्वारा एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कंपनी के स्थानीय अधिकारी शारदा प्रसाद मिश्रा एवम क्षेत्रीय  प्रबंधक स्नेहांशु सिंह ने जेके 2082 की धान की खूबियों को बताया और किसानों को खेत पर लेजाकर दिखाया जेके 2082 धान की खास बात यह रही की मौसम खराब होने की स्थिति में जहां पर अन्य धान गिर गए वहीं पर जेके 2082 धान नहीं गिरा और एक वर्ग मीटर फसल कटाई करके किसानों को दिखाया गया कि 1 एकड़ में लगभग 40 कुंटल पैदावार मिल रही है जिसको देखकर सभी किसान बहुत खुश रहे।

 क्षेत्रीय प्रबंधक स्नेहांशु सिंह ने आने वाली रवि फसल में किसानों को अधिक तेल की मात्रा एवं पैदावार वाली सरसों जेके 8532 एवं अधिक जिंक मात्रा वाला गेहूं जेके 5501 के बारे में भी किसानों को अवगत कराया। किसानों ने भविष्य में जेके  2082 धान लगाने का वादा किया और इस किसान सभा में लगभग 4 गांव के 100 से अधिक किसान एवं पांच विक्रेता बंधु भी उपस्थित रहे जिन्होंने किसानों को ज्यादा से ज्यादा 2082 धान लगाने की सलाह दी। इस अवसर पर बरियावाँ ग्राम सभा के प्रधान श्री नरेन्द्र मौर्या जी ने कम्पनी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किसानों से  जे के सीड्स के उन्नतिशील बीज प्रयोग करने की अपील की। इस किसान सभा में जेके सीड्स के स्थानीय स्टाफ दीपक कुमार मौजूद रहें जिन्हो ने इस किसान सभा को सफल बनाने में पूरा सहयोग किया।

Wednesday, September 22, 2021

जे के सीड्स का 8110 मक्का उन्नाव में मचाया धमाल।

दिनाँक 22 सितम्बर दिन बुद्धवार को ग्राम सभा फैजपुर सेढरा ब्लॉक सरोसी जनपद उन्ना




व में जे के सीड्स कम्पनी द्वारा भभ्य किसान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री  मा० इतेंद्र कुमार लाऊआ जी महराज पूर्व प्रधान  ने फीता काट कर कार्यक्रम का उद्धघाटन किया । श्री इतेंद्र जी ने किसानों को संबोधित भी किया इसी के साथ उक्त कार्यक्रम में जेके सीड्स कम्पनी से पधारे वरिष्ठ वैज्ञानिक डा० मनोज कुमार शर्मा जी ने किसानों को मक्का ,धान ,सरसो व गेंहू की  खेती के बारे में अधिक से अधिक उपयोगी  जानकारी भी प्रदान किया वही कम्पनी के बड़े अधिकारी श्री संजीव चंदेल जी ने खरीफ सीजन में मक्का की  अच्छी उत्पादन लेने के लिए कंपनी का अच्छा और नया   संकर मक्का बीज JKMH -8110 के बारे में अधिक जानकारी दियाJKMH -8110 मक्का 90-105 दिन में पक कर तैयार हो जाता है नीचे से ऊपर तक दानों के भराव के साथ साथ मोटा दाना व खाने में स्वादिष्ट भी  होता है। और किसानों को कम लागत के साथ रोगमुक्त व अधिक पैदावार भी देता है। वही कम्पनी के वरिष्ठ विपणन अधिकारी श्री रामानुग्रह पाण्डेय जी व वरिष्ठ उत्पाद विकास अधिकार डा० कीर्ति पटेल जी ने वर्चुअल माध्यम से किसानों से सीधा संवाद किया कार्यक्रम के एक दिन पूर्व मंगलवार को सदर  विधायक श्री माननीय पंकज गुप्ता जी द्वारा ग्राम सभा फैजपुर के भ्रमण के दौरान  जे के सीड्स का  जे. के. एम .एच . 8110 मक्का का निरक्षण भी किया गया था विधायक जी ने किसान भाईयो को अगले वर्ष खरीफ सीजन में जेके 8110 मक्का  लगाने का अनुरोध भी किया था। वही विधायक जी ने किसानों को बताया कि  एक तरफ देश के  माननीय  प्रधानमंत्री जी द्वारा किसानों का आय दुगुना करना प्रथम  प्राथमिकता  है। तो वही दूसरे तरह किसान भाईयो के पास गुणवक्ता युक्त व  सही बीज का पहुंचना भी बड़ी जिम्मेदारी है । किसान भाई बीज का चयन  खुद करे जिससे  अधिक से अधिक लाभ मिल सके उसी बीज को लगाए, श्री विधायक जी ने  जेके सीड्स  मक्का 8110 को देख कर काफी तारीफ भी किया और किसानों को लगाने के लिए उत्साहित भी किया। वही उक्त कार्यक्रम में  किसान राम चंद्र ने सभी किसान भाइयों को 8110 मक्का के बारे में बतलाया और कम लागत में अधिक उत्पादन पाने का भरोसा भी दिलाया । वही पर उपस्थित किसान राम मोहन जी ने 8110 मक्का को सर्व गुण संपन्न मक्का भी कहा    उक्त कार्यक्रम में क्षेत्रीय थोक विक्रेता के साथ साथ फुटकर विक्रेता भी अधिक संख्या में  मौजूद रहे 10 से 12 ग्राम सभा से आए सकड़ो किसानो के साथ साथ कम्पनी के अधिकारी स्नेहानुशु सिंह , सुरेंद्र कुमार शुक्ला  , दिवाकर सिंह , उत्पाद विकास अधिकारी  श्री सर्वेश कुमार जी , किसान श्री सुनील द्रिवेदी किसान रामचंद्र मौर्या , किसान किसान ओमप्रकाश ,किसान राकेश,किसान मूलचंद्र,संजीत,मनबाबू,महेश रामचंद्र,बहादुर,रामखेलान,के साथ सैकड़ों  किसान उपस्थित रहे।बाद में 

श्री स्नेहानु सिंह जी ने किसान भाइयों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।

Thursday, November 19, 2020

125 वाँ बायर बेटर लाइफ फार्मिंग सेंटर का शुभारंभ करते उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री।

उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद अंतर्गत  भलुअनी में बायर क्रॉप साइंस जर्मनी के बैनर तले संचालित 125 वाँ बेटर लाइफ फार्मिंग केंद्र का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश के   कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी द्वारा  किया गया।    

इस केंद्र का उद्देश्य है कि क्षेत्र के किसानों को कृषि से जुड़ा सम्पूर्ण समाधान किसानों को एक छत के नीचे मिले और सही जानकारी प्राप्त कर किसान अपनी आमदनी दोगुनी कर सके। मुख्यता देखा जाय तो बेटर लाइफ फार्मिंग का उद्देश्य एवं कार्यप्रणाली से केंद्र सरकार द्वारा लाई गई नई कृषि नीति को भी बल मिल रहा है।

इस मौके पर बायर बेटर लाइफ फार्मिंग उत्तर प्रदेश उत्तरांचल एवं बिहार के हेड श्री  आनन्द प्रताप शाही जी द्वारा बताया गया कि इस केंद्र के माध्यम से  किसानों के साथ युवाओं को भी आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है कई जगह  महिलाएं भी केंद्र का संचालन कर रही है। कोई भी कृषि एवं विज्ञान में स्नातक युवा अपने क्षेत्र में बेटर लाइफ फार्मिंग सेन्टर खोलने के लिए आवेदन कर सकता है।
बीज से लेकर बाज़ार तक उत्पाद को खरीदने तक की सारी सुविधा इस केंद्र के माध्यम से किसानों भाइयों को एक छत के नीचे उपलब्ध होगी।
मा. कृषि मंत्री जी द्वारा उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए नई कृषि नीति के बारें में जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम में लालबहादुर शास्त्री गन्ना शोध संस्थान के उपाध्यक्ष श्री नीरज शाही जी, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा  के जिलाध्यक्ष श्री संजय सिंह जी, भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधान संघ के अध्यक्ष श्री अवधेश सिंह जी, श्री आशुतोष सिंह जी, श्री विनय राव जी,  सहित क्षेत्र तमाम छोटे एवं बड़े खेतहर किसान मौजूद रहे।

Sunday, September 6, 2020

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद में बायर बेटर लाइफ फार्मिंग सेन्टर का शुभारंभ।

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही जी द्वारा 
#गाजीपुर, #कासिमाबाद के #अलावलपुर में कृषक उत्पादन संगठन 'जागृति किसान दुग्ध एंड अनाज प्रोड्यूसर कंपनी लि0' के सेल पॉइंट सेंटर जो कि #BetterLifeFarming_ Bayer द्वारा संचालित किया जा रहा जिसमे छोटे खेतिहर किसानों को कमर्शियल खेती के प्रति ट्रेनिंग दे कर  आत्म निर्भर बनाया जा रहा है। जिसका उद्घाटन कृषि मंत्री जी द्वारा किया गया। ।
उक्त कार्यक्रम में बायर बेटर लाइफ फार्मिंग के  उत्तर भारत के हेड  #आनन्द_प्रताप_शाही द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिले जैसे #गाजीपुर #प्रयागराज #प्रतापगढ़ #सुल्तानपुर आदि जिलों में भी इस प्रकार सेन्टर खोलने की योजना है । जिसे कृषि स्नातक या रसायन विज्ञान से स्नातक उद्दमी अपने जिलों में इस प्रकार के सेंटर खोल कर अपने क्षेत्र के किसानों को आत्म निर्भर बना सकते है।

कार्यक्रम में जिला उद्यान अधिकारी श्री शैलेंद्र जी, बायर बेटर लाइफ फार्मिंग के  के पूर्वी उत्तर भारत  के हेड श्री आनंद प्रताप शाही जी, श्री ओम प्रकाश राय जी, प्रगतिशील किसान श्री राम कुमार राय जी, श्री पंकज राय जी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

Sunday, July 19, 2020

विद्युत बिभाग की नाकामी की मार झेल रहे ग्रामीण हप्तों से ट्रांसफार्मर के लिए भटक रहे लोग।

लग भग 1  सप्ताह बीत चुका हैं । समस्या है जिला #प्रतापगढ़ के #बिहार ब्लॉक एवम सबस्टेशन #बाघराय (बिहार) अंतर्गत ग्राम #धारुपुर की। यहाँ पर ग्रामीण विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से अंधेरे में जी रहे लोग गर्मी में परेशान हैं विभाग के कर्मचारी कुम्भकरण की नींद सो रहे। यहाँ तक कि सरकार के 24 से 48 घंटे में ट्रांसफार्मर बदले जाने के सरकारी निर्देश को विद्युत विभाग के कर्मचारी ठेंगा दिखा रहे। #धारूपुर ग्राम सभा आए दिन बिजली की किल्लत से परेशान रहता है गांव मैं लगभग 800 घर हैं  और मात्र 63 केवी का ट्रांसफार्मर रखा गया है जिससे बिजली आपूर्ति में समस्या होती है  ट्रांसफार्मर धारूपुर का जल चुका है और लगभग एक हफ्ता हो गया लेकिन अभी नया ट्रांसफॉर्मर नही मिला। ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। गावँ जनसंख्या के हिसाब से यह ट्रांसफार्मर छोटा है । ग्राम सभा के ही नकुल तिवारी ने वीडियो में मांग की ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ा कर जल्द से जल्द दूसरा ट्रांसफार्मर लगे।


#the_public_junction.