Sunday, July 19, 2020

विद्युत बिभाग की नाकामी की मार झेल रहे ग्रामीण हप्तों से ट्रांसफार्मर के लिए भटक रहे लोग।

लग भग 1  सप्ताह बीत चुका हैं । समस्या है जिला #प्रतापगढ़ के #बिहार ब्लॉक एवम सबस्टेशन #बाघराय (बिहार) अंतर्गत ग्राम #धारुपुर की। यहाँ पर ग्रामीण विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से अंधेरे में जी रहे लोग गर्मी में परेशान हैं विभाग के कर्मचारी कुम्भकरण की नींद सो रहे। यहाँ तक कि सरकार के 24 से 48 घंटे में ट्रांसफार्मर बदले जाने के सरकारी निर्देश को विद्युत विभाग के कर्मचारी ठेंगा दिखा रहे। #धारूपुर ग्राम सभा आए दिन बिजली की किल्लत से परेशान रहता है गांव मैं लगभग 800 घर हैं  और मात्र 63 केवी का ट्रांसफार्मर रखा गया है जिससे बिजली आपूर्ति में समस्या होती है  ट्रांसफार्मर धारूपुर का जल चुका है और लगभग एक हफ्ता हो गया लेकिन अभी नया ट्रांसफॉर्मर नही मिला। ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। गावँ जनसंख्या के हिसाब से यह ट्रांसफार्मर छोटा है । ग्राम सभा के ही नकुल तिवारी ने वीडियो में मांग की ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ा कर जल्द से जल्द दूसरा ट्रांसफार्मर लगे।


#the_public_junction.

No comments:

Post a Comment